दरभंगा, नवम्बर 3 -- लहेरियासराय। दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पर्व के मौके पर नगर निगम भले ही बेहतर साफ-सफाई का दावा कर ले, लेकिन छठ पर्व बीतते ही सफाई के मामले में नगर निगम ढीला पड़ गया है। शहर के अधिकतर चौक-चौराहों पर कचरे का ढेर लगा रहता है। इससे वहां रहने वालों को परेशानी हो रही है। शहर के बीआईपी रोड, उर्दू बाजार रोड, दरभंगा स्टेशन के पास, कादिराबाद रोड, लक्ष्मीसागर, जीएन गंज रोड व दारू भट्ठी चौक से दरभंगा जाने वाली सड़क पर शनिवार से ही कचरा जमा है। रविवार को सफाई कर्मियों की छुट्टी होने के कारण इन जगहों पर कचरे का ढेर और बड़ा हो गया। नगर आयुक्त राकेश गुप्ता ने सफाई कर्मियों को आदेश दिया था कि रविवार को मुख्य सड़कों पर विशेष सफाई कार्य करें, लेकिन नगर निगम के अधिकारियों और सफाई कर्मियों पर नगर आयुक्त के आदेश का तनिक भी प्रभाव नहीं है। रविवा...