बक्सर, सितम्बर 24 -- पेज तीन के लिए ------ बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। पुलिस लाइन में बुधवार को दंगे जैसी स्थिति से निपटने को लेकर मॉक ड्रिल आयोजित हुआ। पुलिस कप्तान शुभम आर्य खुद मौजूद रहे। पुलिस लाइन मैदान में कुछ जवानों को दंगा रोधी उपकरणों के साथ उतारा गया। कुछ जवान उपद्रवियों की भूमिका में थे। लाठीचार्ज, आंसू गैस और वाटर कैनन वगैरह का पूर्वाभ्यास किया गया। पुलिस कप्तान ने जवानों को बताया कि ऐसे हालात में भीड़ या उपद्रवियों से कैसे निपटा जाएगा। उन्होंने भीड़ पर न्यूनतम बल प्रयोग का निर्देश दिया। इस संबंध में उन्होंने बताया कि पर्व-त्योहारों का समय है। ऐसे में जवानों को इस तरह का मॉक ड्रिल कराया जा रहा है। इसमें ट्रेनी जवानों को भी शामिल किया गया, जिससे वे भी ऐसी स्थितियों से निपटने के तौर-तरीके सीख सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...