कोडरमा, सितम्बर 6 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। त्योहारों के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ और सुविधा को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे द्वारा विशेष ट्रेनों के परिचालन की घोषणा की गई है। इन ट्रेनों के चलने से लंबी दूरी के यात्रियों को राहत मिलेगी और सुगम आवागमन सुनिश्चित हो सकेगा। रेल प्रशासन के अनुसार, जिन स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा, उनमें नई दिल्ली-हावड़ा स्पेशल 20.09.25 से 19.12.25 तक, हावड़ा-नई दिल्ली स्पेशल 21.09.25 से 20.12.25 तक, अजमेर-रांची स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को 26.09.25 से 28.11.25 तक और रांची-अजमेर स्पेशल प्रत्येक रविवार 28.09.25 से 30.11.25 तक चलेगी। इन ट्रेनों के परिचालन से त्योहारों में घर जाने वाले यात्रियों को अत्यधिक सुविधा होगी। रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे टिकट समय पर बुक करें और सुरक्षित यात्रा ...