मुंगेर, सितम्बर 27 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। मुंगेर के नौवागढ़ी स्थित बजरंगवली नगर में जल जमाव की समस्या लंबे समय से ग्रामीणों को परेशान कर रही है। यहां की आबादी 10 हजार के करीब है। यह समस्या गांव के बसने के समय से ही बनी हुई है, जब से यहां जल निकास की समुचित व्यवस्था नहीं की गई है। बारिश के दिनों में गांव में जल जमाव हो जाता है, जिससे लोगों का जीवन मुश्किल हो जाता है। गांव में जल निकास के लिए मुख्य नाला नहीं है, जिससे पानी की निकासी नहीं हो पाती है। लोगों ने नाला का अतिक्रमण कर उसे बंद कर दिया है, जिससे जल जमाव और बढ़ गया है। जल जमाव के कारण जमीन के अंदर का पानी भी दूषित हो जाता है, जिससे लोगों को पीने के लिए स्वच्छ पानी नहीं मिलता है। ग्रामीणों ने समय-समय पर विभिन्न स्तरों पर अधिकारियों को अपनी समस्या से अवगत कराया है, लेकिन अभी तक इसका स...