भागलपुर, दिसम्बर 1 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। विगत दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पूजा को लेकर नगर निगम की ओर से सड़कों को मोटरेबल करने के साथ साथ शहर में रोशनी व्यवस्था को सुदृढ़ कराने का कार्य किया गया था। इसके लिए शहर के मुख्य मार्गों पर खराब पड़े स्ट्रीट लाइट को ठी कराया गया था, साथ ही कई स्ट्रीट लाइट पोल पर नए बल्ब भी लगाए गए थे। पर पर्व-त्योहार खत्म होने के बाद एक बार फिर से शहरी सड़कें रात होते ही अंधेरे में डूब गई है। ठीक किए गए स्ट्रीट लाइट कई जगहों पर फिर से खराब हो गए हैं। इधर नगर निगम की ओर से पिछले एक सालों से सभी 51 वार्ड के लिए 5500 स्ट्रीट लाइट खरीदने की परियोजना पारित कराई गई थी। कुछ दिन पूर्व ही इसका टेंडर भी निकाला गया था। पर अब तक योजना धरातल पर नहीं उतर सकी है। रोशनी शाखा प्रभारी जयप्रकाश यादव ने बताया कि जल्द ही शहर के ...