मुंगेर, सितम्बर 3 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पर्व में यात्रियों की अत्याधिक भीड़ नियंत्रण को लेकर पूर्व रेलवे मालदा प्रशासन पांच जोड़ी विशेष पूजा ट्रेनों चलाने का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें करीब दो माह तक विभिन्न तिथियों में चलायी जाएगी। ट्रेनों की टिकट बुकिंग जल्द शुरू की जाएगी। यह जानकारी पूर्व रेलवे कोलकाता के इंचार्ज सीपीआरओ दिप्तीमॉय दत्ता ने दी है। उन्होंने बताया कि पांच जोड़ी ट्रेनें मालदा और भागलपुर से चलाएगी जाएगी। इसमें ट्रेन नंबर 03417 मालदा उधना पूजा स्पेशल 27 सितंबर से 8 नवंबर तक कुल 7 ट्रिप प्रत्येक शनिवार को चलेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 03418 उधना मालदा पूजा आगामी 30 सितंबर से 11 नवंबर तक कुल 7 ट्रिप प्रत्येक बुधवार को, ट्रेन नंबर 03465 मालदा दिघा पूजा स्पेशल 27 सितंबर से 29 नवंबर तक 10 ट्रिप प्रत्येक शन...