चाईबासा, सितम्बर 28 -- चाईबासा,संवाददाता। पश्चिमी सिंहभूम के जिला परिवहन पदाधिकारी(डीटीओ) गौतम कुमार ने चाईबासा के तांबो चौक पर सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर वहां से गुजरने वाले सभी तरह के सवारी वाहन, बस मैजिक, टोटो, बाइक, कार आदि की जांच की। इस दौरान मुख्य रूप से सुरक्षा संबंधित उपकरण हेलमेट, सीट बेल्ट सहित लाइसेंस और ब्रेथ एनालाइजर की मदद से ड्रंक एंड ड्राइव आदि की जांच की। उपायुक्त चंदन कुमार के निर्देशानुसार चलाए गए इस अभियान के दौरान डीटीओ ने बताया कि सामान्यतः पर्व-त्योहार के समय अत्यधिक भीड़भाड़ एवं विभिन्न कारणों से सड़क दुर्घटना के आंकड़ों में बढ़ोतरी देखी जाती है। ऐसे में इस दौरान संयम के साथ वाहन चलाने की आवश्यकता रहती है, साथ ही सभी लोगों से अपील किया गया कि वाहन परिचालन के समय सड़क सुरक्षा संबंधित नियम...