अररिया, सितम्बर 29 -- सुने पड़े घरों पर रहती है चोरों की नजर चोर कर सकते है सुने पड़े घरों के कीमती सामानों की चोरी घर को न छोड़े सुने, रखें केयर टेकर हर साल त्योहारों के मौसम में सुने घरो में होती है भीषण चोरी की घटनाएं रानीगंज, एक संवाददाता दो दिन बाद दशहरा है। अगले महीने दीपावली और उसके बाद लोक आस्था का महापर्व छठ है। इन त्याहारों के समय दूर दराज में रहने वाले लोग अपने अपबे गांव आकर पर्व मानते है। पर्व त्योहारों में एक दूसरे से मिलकर खुशियां मनाते हैं। इस दौरान गांवों के वैसे लोग जो शहरी क्षेत्रों में नौकरी व रोजगार करते हैं। वैसे लोग इन त्याहारों में अक्सर अपने अपने गांवों की और रुख करते हैं। इस बीच इन लोगों के शहर में बना घर सुनसान रह जाता है। इसी सुनसान पड़े घरों को अक्सर चोर निशाना बनाते है। त्योहारों के मौके पर चोर गिरोह के सक्रिय सदस...