समस्तीपुर, सितम्बर 20 -- जिले के प्रमुख शहरों में पार्किंग की समस्या विकराल रूप ले चुकी है। हालात यह हैं कि रोजाना वाहन पार्किंग को लेकर कहासुनी और विवाद आम बात बन गयी है। पर्व त्योहार का दौड़ शुरू हो रहा है। इसमें सबसे ज्यादा भीड़ शहर के सड़कों पर ही होगी। इसके बावजूद सड़क पर जाम की समस्या उत्पन्न न हो इसको लेकर कोई ठोस इंतजाम नहीं किया जा सका है। सड़कों पर बढ़ते वाहनों की संख्या और पार्किंग की स्थायी व्यवस्था नहीं होने के कारण जाम की स्थिति रोजाना देखने को मिल रही है। अब हालत यह हो गई है कि बाजार ही नहीं, कॉलोनियों और मोहल्लों में भी वाहन खड़ा करने के लिए जगह नहीं बची है। बोले समस्तीपुर अभियान के तहत लोगों ने अपनी समस्याओं को विस्तार से बताया। रंजीत कुमार ने बताया कि प्रशासन की ओर से इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। बार-बार मांग उठने...