सीवान, सितम्बर 27 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। शांतिपूर्ण एवं सौहाद्रपूर्ण वातावरण में दुर्गापूजा का त्योहार मनाने को ले जिला प्रशासन ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। इस कार्ययोजना को लेकर कलेक्ट्रेट के सभागार में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक गुरुवार को हुई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश ने सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले, असामाजिक व उपद्रवी तत्वों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया। जिले के सभी महत्वपूर्ण व संवेदनशील स्थलों पर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति, पुलिस द्वारा विसर्जन जुलूस को स्कॉट करने,जुलूस की ड्रोन से नजर रखने व वीडियोग्राफी का निर्देश दिया। विसर्जन के दिन निर्धारित जुलूस के रूट व समय का पालन सभी पूजा समितियों को अनिवार्य रूप से करना होगा पूजा पंडालों में अनिवार्य रूप ...