बिजनौर, मई 5 -- पेरू के लीमा में आयोजित हुई यूथ और जूनियर वेट लिफ्टिंग चैंपियनशिप में नहटौर के खाकम निवासी वेटलिफ्टर पर्व चौधरी ने अपने वर्ग भर में कांस्य पदक प्राप्त किया। पर्व ने 315 किलो वजन उठाया। 30 अप्रैल से 5मई तक पेरू की राजधानी लीमा में वेटलिफ्टिंग यूथ और जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप का आयोजन हुआ। जिसमें पर्व चौधरी पुत्र विकास चौधरी ने 96 किलो कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया। पर्व चौधरी ने 315 किलो भार उठाया। क्लीन एंड जर्क में 175 किलो भार उठाकर सिल्वर पदक प्राप्त किया। इससे पूर्व पर्व ने कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप और एशियाई चैंपियनशिप में भी गोल्ड और ब्रांज मेडल प्राप्त कर चुका है। देहरादून में आयोजित नेशनल गेम्स में सिल्वर मेडल प्राप्त किया। वेटलिफ्टिंग खिलाड़ी पर्व चौधरी की सफलता पर उसके दादा राजेंद्र सिंह, कोच करण सिंह, जसवंत सि...