रांची, अक्टूबर 12 -- खूंटी, संवाददाता। आगामी दीपावली, धनतेरस और छठ पर्व को लेकर एसपी मनीष टोप्पो ने एसपी कार्यालय में शनिवार को सुरक्षा व यातायात व्यवस्था पर समीक्षा बैठक हुई। बैठक में सीडीपीओ वरुण रजक, सर्किल इंस्पेक्टर किशुन दास और खूंटी चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि मौजूद थे। मौके पर चेंबर के प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि धनतेरस के दिन शहर में भारी भीड़ के कारण यातायात चरमरा जाता है, इसलिए इस बार ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने और पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती करने की मांग की। बैठक के दौरान व्यवसायियों ने हाल के दिनों में शहर में हुई चोरी, छीनतई और आभूषण लूट की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जताई और शहर के चौक-चौराहों पर उन्नत कैमरे लगाने की मांग की। साथ ही खूंटी-तमाड़ रोड पर तेज रफ्तार बाइक सवारों के खिलाफ कार्रवाई और रात्रि गश्ती बढ़ाने का आग्रह किया...