देवघर, सितम्बर 1 -- पालोजोरी,प्रतिनिधि। थाना परिसर में रविवार को थाना प्रभारी सालो हेम्ब्रम की अध्यक्षता में ईद ए मिलादुन्नबी का पर्व शांतिपूर्वक व आपसी भाईचारे के साथ बनाने को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। प्रभारी थाना प्रभारी सहित विभिन्न समुदाय के लोगों के अलावे शांति समिति के सदस्य व प्रबुद्ध जनों ने अपनी सहभागिता निभाई। जानकारी हो कि इस्लाम धर्म के संस्थापक हजरत मोहम्मद पैगम्बर के जन्मदिवस पर इस्लाम को मानने वाले ईद ए मिलादुन्नबी का पर्व खुशियों के साथ मनाते हैं। शांति समिति की बैठक में शांति समिति से जुड़े प्रबुद्धजनों व विभिन्न समुदाय के लोगों ने पर्व को आपसी भाईचारे के साथ मनाने का प्रण लिया। थाना प्रभारी ने कहा कि पालोजोरी का इतिहास हमेशा से सभी पर्वों को आपसी भाईचारे के साथ मनाने का रहा है ,आशा है कि यह सिलसिला आगे भी जार...