गया, अक्टूबर 28 -- दीपावली और छठ महापर्व में बाहर से आने वाल पांच साल से कम उम्र के बच्चों को 18 से 28 अक्टूबर तक 16 हजार तीन सौ बच्चों को प्लस पोलियों की खुराक दी गयी। जिले में गया रेलवे स्टेशन परिसर, बस स्टैंड और सभी प्रमुख छठ घाटों पर व्यापक रूप से पोलियो टीकाकरण अभियान चलाया गया। जय छठी मईया के भक्ति गीतों की गूंज के बीच जीरो से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने के लिए दलकर्मी और पर्यवेक्षक पूरे उत्साह के साथ सक्रिय रहे। 51 टीमें की गयी थीं तैनात जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. राजीव अम्बष्ट ने बताया कि गया जिला अंतर्गत आमस टोल प्लाजा, शेरघाटी बस स्टैंड, टेकारी छठ घाट, बोधगया छठ घाट सहित गया शहरी क्षेत्र के रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड एवं टेंपो स्टैंड पर विशेष टीमें तैनात की गई थीं। इस दौरान कुल 51 टीमे तैनात की गयी। इसके अला...