गढ़वा, जून 28 -- मेराल, प्रतिनिधि। थाना परिसर में शनिवार को थाना प्रभारी विष्णु कांत की अध्यक्षता में मुहर्रम त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक का संचालन जिला परिषद प्रतिनिधि करीब अंसारी ने किया। मौके पर थाना प्रभारी ने कहा कि हाईकोर्ट के आदेशानुसार डीजे बजाने पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। सोसल मीडिया पर निगरानी रहेगी। जूलूस में हथियार लेकर आने की अनुमति नहीं है। अपने पूर्व के निर्धारित रास्ते से ही जूलूस और ताजिया- सिपड़ निकालने की अनुमति रहेगी। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर है। उन्होंने लोगों से शांति और सद्भाव के साथ मुहर्रम मनाने की अपील की। मौके पर उपस्थित प्रमुख दीपमाला कुमारी ने कहा कि मुहर्रम में मातम मनाया जाता है। लोग शांति और सद्भाव के साथ त्योहार मनाएं। प्रखंड शुरू से ही सामाजिक एकता और ...