मऊ, सितम्बर 1 -- मुहम्मदाबाद गोहना। कोतवाली में रविवार को क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में आगामी त्योहार बरावफान को सकुशल सम्पन्न कराए जाने को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में कोतवाल ने शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने एवं कोई नई परंपरा नहीं चालू करने करने के निर्देश दिए। चेताया कि नियम विरुद्ध यदि कहीं कोई कार्य होते पाया जाएगा तो कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर लाल जी वर्मा, अबू हुरैरा, इनामुल्लाह खान समेत उप निरीक्षक सरफराज खान, अरविंद कुमार यादव, वैभव कुमार पांडे, अनिल सिंह, सुरजीत सिंह, राम अवध, महिला उप निरीक्षक माधुरी सागर, प्रतिभा गुप्ता आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...