प्रयागराज, फरवरी 24 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। महाशिवरात्रि स्नान पर्व की तैयारियों की समीक्षा करने पहुंचे एडीजी जीआरपी प्रकाश डी ने मोर्चा संभाल लिया है। सोमवार को उन्होंने जीआरपी के अफसरों के साथ समीक्षा बैठक की। एडीजी रेलवे ने बैठक में जीआरपी अधिकारियों को महाकुम्भ में अब तक किए गए सेवा के लिए बधाई दी। बोले कि आगामी स्नान पर्व पर उन्हें इसी सेवा भाव से काम करना है। एडीजी ने जीआरपी को आरपीएफ के साथ बेहतर तालमेल बनाकर लगातार भ्रमण, निरीक्षण, चेकिंग करने का निर्देश दिया। इस दौरान डीआईजी जीआरपी राहुल राज और एसपी जीआरपी अभिषेक यादव समेत अन्य अफसर मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...