अलीगढ़, फरवरी 17 -- पर्व एवं परीक्षाओं के चलते 15 अप्रैल तक जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में धारा 163 लागू अलीगढ़। आगामी माह में पर्व व परीक्षाओं के चलते 15 अप्रैल तक जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में धारा-163 लागू की गई है। एडीएम प्रशासन पंकज कुमार ने बताया कि 26 फरवरी को महाशिवरात्रि, 13 मार्च को होलिका दहन, 14 मार्च को होली, 28 मार्च को जमात-उल-विदा, 31 मार्च को ईद-उल-फितर, 06 अप्रैल को रामनवमी, 10 अप्रैल को महावीर जयंती, 14 अप्रैल को डा. भीमराव आम्बेडकर जन्मदिवस के साथ ही यूपी बोर्ड परीक्षा होंगी स्थानीय अभिसूचना एवं अन्य माध्यमों से यह ज्ञात हुआ है कि इस अवसर पर कतिपय असामाजिक तत्व जिले की शान्ति-व्यवस्था भंग करने की कुचेष्ठा कर सकते हैं, जिससे महानगर की शान्ति एवं कानून-व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की सम्भावना से इन्कार नहीं किया जा सक...