सिद्धार्थ, अगस्त 29 -- इटवा। गणेश पूजा और ईद-ए-मिलादुन्नबी को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने को लेकर गुरुवार को इटवा थाने में शांति कमेटी की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता एएसपी प्रशांत कुमार प्रसाद ने की। उन्होंने लोगों से अपील की कि दोनों पर्व आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ संपन्न कराए जाएं। बैठक में ईद-ए-मिलादुन्नबी और गणेश पूजा की तैयारियों पर चर्चा हुई। एएसपी ने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाह या अशांति फैलाने की कोशिश करने वाले अराजक तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। ऐसे मामलों की जानकारी तुरंत स्थानीय थाने को देने की अपील भी उन्होंने की। एसडीएम कुणाल ने शासन के निर्देशों की जानकारी देते हुए कहा कि त्योहारों पर प्रशासन की पूरी नजर रहेगी। सभी समुदायों के सहयोग से ही पर्व सुरक्षित और शांति के साथ संपन्न होंगे। पुलिस क्षेत्राधिकारी सुभेन्दु सिंह ...