सोनभद्र, मार्च 2 -- म्योरपुर, हिटी। स्थानीय थाना परिसर में रविवार को प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार सिंह के अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। उन्होंने कहा कि शांति सौहार्द में खलल डालने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। इस दौरान मौजूद ग्रामप्रधान, संभ्रांत व्यक्तियों ने अपने अपने ग्राम पंचायतों में आयोजित होने वाले होलिका दहन स्थल, ईदगाह की जानकारी दी तथा बताया कि उनके यहां त्यौहार शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न होते है। कही कोई विवाद नहीं है। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि सभी लोग शांति व सौहार्द को बनाए रखे। साथ ही किसी भी दशा में शांति सौहार्द बिगाड़ने वालों पर पैनी नजर रखते हुए अराजक तत्वों की सूचना तत्काल पुलिस को दे। ऐसे लोगों की जगह जेल होगी। इस मौके पर प्रधान राम नारायण, उमेश कुमार, सीताराम, दिनेश जायसवाल, चौकी प्रभारी लीलासी शिव कुमार, प्रे...