अमरोहा, सितम्बर 15 -- मंडी धनौरा। पुलिस क्षेत्राधिकारी अंजलि कटारिया ने कहा कि त्योहारों को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराना प्रशासन की पहली प्राथमिकता है। समाज के लोग सहयोग करें व कानून व्यवस्था बनाए रखने में भागीदार बनें। आगामी दिनों में निकलने वाले जुलूसों में शांति व्यवस्था की जिम्मेदारी आयोजकों की होगी। सितंबर व अक्टूबर माह में शिव बारात, नवरात्र, राम बारात, दुर्गा अष्टमी यात्रा, विजयदशमी मेला आदि धार्मिक आयोजन होंगे। कार्यक्रम शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर थाना परिषद में रविवार को अमन कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। एसडीएम विभा श्रीवास्तव ने साफ कहा कि जुलूसों में झांकियों पर बजने वाले डीजे की ध्वनि सीमित रखी जाए। डीजे पर अनधिकृत लोगों के चढ़ने पर सख्त कार्रवाई होगी। झांकी वाहन चालक झांकी छोड़कर कहीं नहीं जाएंगे। भीड़ ...