भदोही, सितम्बर 27 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। रेलवे प्रशासन आगामी दशहरा, दीपावली एवं छठ पूजा पर पूजा स्पेशल गाड़ियां संचालित करेगा। इससे यात्रियों को काफी सहूलियतें मिलेंगी। जन संपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि कामाख्या-रोहतक-कामाख्या वाया छपरा, बलिया, गाजीपुर सिटी, प्रयागराज रामबाग साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी का संचलन कामाख्या से 26 सितम्बर से सात नवम्बर तक हर शुक्रवार को। जबकि रोहतक से 28 सितम्बर से नौ नवम्बर तक रविवार को। कहा कि उक्त गाड़ी में वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का एक, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के दो, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के छह, शयनयान श्रेणी के छह, साधारण द्वितीय श्रेणी के चार, जनरेटर सह लगेज यान का एक तथा एलएसएलआरडी के एक कोच समेत कुल 21 कोच होंगे। उक्त गाड़ियां पूर्वोत्तर रेलवे के ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन पर भी रुकें...