अंबेडकर नगर, मार्च 10 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। होली पर्व एवं रमजान माह को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत जनपद स्तरीय केन्द्रीय शांति समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में जिलाधिकारी अविनाश सिंह और पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने लोगों से पर्वों को सामाजिक समरसता, सौहार्द एवं हर्षोल्लास के वातावरण में मनाए जाने की अपील की। बैठक में आगामी त्यौहारों को सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए तहसीलवार एवं थानेवार समस्त उप जिलाधिकारियों, क्षेत्राधिकारियों एवं धर्म गुरुओं/गणमान्य नागरिकों से एक एक करके अपने-अपने क्षेत्र की तैयारियों से अवगत कराया गया कि सभी तहसीलों में धर्म गुरुओं एवं संभ्रांत नागरिकों के साथ पीस कमेटी की बैठक कर ली गई है। सभी एसडीएम एवं सीओ ने अवगत कराया कि सभी होलिका दहन स्थलों एवं जुलूस मार्गों का भ...