भभुआ, मार्च 8 -- हत्या, लूट, डकैती, गृहभेदन, दुष्कर्म, पॉक्सो मामले में करें गिरफ्तारी एसपी ने क्राइम मिटिंग में जिले के थानाध्यक्षो को दिए कई जरूरी निर्देश भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। एसपी हरिमोहन शुक्ला ने शुक्रवार को समाहरणालय स्थित अपने कक्ष में मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित की। उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को होली, ईद व रामनवमी को लेकर विशेष सतर्कता बरतने और हत्या, लूट, डकैती, गृहभेदन, दुष्कर्म, पॉक्सो मामले के आरोपितों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। उन्होंने आमजनों से प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई, केस डिस्पोजल एवं फाइनल फॉर्म सबमिट करने के कार्य में तेजी लाने, आत्मनिर्भर फंड का इस्तेमाल थाना की साफ-सफाई एवं अन्य कार्यों के लिए करने को कहा। उन्होंने फरवरी माह के कांडों की रिपोर्टिंग एवं डिस्पोजल कांडों का जायजा लेते हुए पूर्व से लं...