गिरडीह, सितम्बर 14 -- पीरटांड़, प्रतिनिधि। सम्मेदशिखर पर्वत वंदना के दौरान मध्यप्रदेश के तीर्थयात्री की मौत हो गई है। तीर्थयात्री की मौत का कारण हृदयाघात बताया जा रहा है। तीर्थयात्री की मौत की खबर के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। मृतक का शव मधुबन में ही रखा गया है। रविवार को शव का अंतिम संस्कार मधुबन मुक्तिधाम में किया जायेगा। बताया गया कि पारसनाथ पर्वत वंदना के दौरान शनिवार को मध्य प्रदेश के सिलवानी निवासी 62 वर्षीय मुन्ना जैन की मौत हृदयगति रुक जाने से हो गई। शनिवार सुबह पहाड़ जाने के दौरान मुन्ना जैन की तबीयत अचानक बिगड़ गई। हृदयाघात के कारण मुन्ना जैन गिर पड़े। तबीयत बिगड़ते ही डोली के माध्यम से उन्हें मधुबन लाया गया। पहाड़ की तलहटी से एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनु...