अल्मोड़ा, सितम्बर 14 -- उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन ने रविवार को चौघानपाटा स्थित गांधी पार्क में धरना दिया। शिक्षकों-कर्मचारियों की दस सूत्रीय मांगे पूरी नहीं होने पर आक्रोश जताया। रविवार को चौघानपाटा पहुंचे शिक्षक व कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कहा कि गोल्डर कार्ड में कई विसंगतियां हैं जिनका अब तक निदान नहीं हो सका है। फारगो नियमावली की विसंगति के कारण भी शिक्षक व कर्मचारी परेशान हैं। उन्होंने गोल्डन कार्ड की विसंगति दूर करने, सीजीएचएस के तहत लंबित भुगतान, फारगो नियमावली विसंगति निराकरण, शिथिलीकरण शासनादेश उपरांत पदोन्नति, टीईटी की बाध्यता खत्म करने, स्थानांतरण एक्ट का प्रभावी क्रियान्वयन, अशासकीय स्कूलों में नियुक्त प्रक्रिया, लंबित प्रकरणों के निस्तारण, बेसिक शिक्षकों के प्रकरणों का निस्तारण, ...