रुद्रपुर, अगस्त 23 -- सितारगंज, संवाददाता। सितारगंज में पर्वतीय विकास भवन को पूर्ण करने के लिए 80 लाख की एक और किस्त की मंजूरी के लिए कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा का आभार जताया गया। शनिवार को वमनपुरी में आयोजित पर्वतीय समाज की बैठक में तय किया गया कि मंत्री बहुगुणा का आभार जताने के लिए भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। शनिवार को आयोजित बैठक में राज्य आंदोलनकारी फकीर सिंह कन्याल ने कहा कि कैबिनेट मंत्री बहुगुणा के प्रयासों से अधूरा बना पर्वतीय भवन भव्य रूप लेगा। इससे पहले पर्वतीय रामलीला के मंचन के लिए भवन बनाने को भी योगदान दिया था। यहां क्षेत्र पंचायत सदस्य अजय कठायत, सभासद सतीश उपाध्याय, नगर पंचायत शक्तिगढ़ सभासद गोविंद पोखरिया, लोकेश जोशी, महेश जोशी, रमेश जोशी, अंकुर शाह, महेश लोहनी, राजू गोस्वामी, कृष्णा, भगवान सिंह मौजूद रहे।

हिंदी ह...