लखनऊ, जनवरी 3 -- पर्वतीय महापरिषद ने इंदिरा नगर स्थित पर्वतीय समाज की बेटी के घर पर कब्जा करने के मामले को प्रमुखता से उठाने के लिए आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान के प्रति आभार जताया है। हिन्दुस्तान ने ही 2012 में भी मानसिक मंदित बेटी और उसके भाई की स्थिति प्रकाशित की थी। तब पर्वतीय महापरिषद, सेना तथा जिला प्रशासन की टीम ने दोनों को निर्वाण मानसिक चिकित्सा केंद्र में उपचार कराया, घर की मरम्मत और भोजन आदि की व्यवस्था की। महापरिषद के महासचिव महेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि जल्दी ही मुख्यमंत्री से भेंटकर उसका आवास जिला प्रशासन को सौंपने तथा आवास से आने वाले किराए से बेटी के जीवनयापन की व्यवस्था करने का अनुरोध करेगी। रावत ने कहा है कि हिन्दुस्तान अखबार ही उस समय आगे आया था और अब भी प्रमुखता से इस मुद्दे को उठा रहा है। उपाध्यक्ष केएन पांडेय, कैलाश...