श्रीनगर, जुलाई 31 -- उत्तराखंड परिवहन निगम के श्रीनगर डिपो से दिल्ली और चंडीगढ़ के लिये संचालित होने वाली बसों में आई सवारियों की कमी अब धीरे-धीरे सुधरने लगी है। एक ओर जहां पर्वतीय डिपो की बसें क्षमता से कम 10 से 12 सवारियों को लेकर दिल्ली, चंडीगढ़ की ओर रवाना हो रही थी, वहीं अब बसें खचाखच भरकर मैदानी इलाकों की ओर रवाना हो रही हैं। बसों की सवारियों में आई कमी के कारण डिपो की प्रतिदिन आय में भी गिरावट आंकी जा रही थी, जो जुलाई माह के अंत तक पहले के मुकाबले मजबूत हुई है। श्रीनगर डिपो के अनुसार कांवड़ यात्रा के दौरान रूट डायवर्ट होने से दिल्ली जाने वाली बसें देहरादून, करनाल होते हुए स्टेशन पहुंच रही थी। इससे सवारियों को करीब 100 किमी अधिक घूमकर जाना पड़ रहा था और 150 रुपये अधिक देने पड़ रहे थे। सवारियों ने लंबा रूट होने के कारण रोडवेज की बसों में ...