देहरादून। हिन्दुस्तान, फरवरी 5 -- पर्वतीय जिलों के दुर्गम क्षेत्रों में छात्रावास बनाएं जाएंगे। मंगलवार को शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने अधिकारियों को प्रथम चरण में पांच पर्वतीय जिलों में एक-एक छात्रावास का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। हर छात्रावास की क्षमता 150 छात्रों की होगी। मीडिया कर्मियों से बातचीत में डा. रावत ने कहा कि पर्वतीय जिलों के दुरस्थ क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराने के लिए कलस्टर स्कूल बनाए जा रहे हैं। इन कलस्टर स्कूलों में आवासीय सुविधा भी दी जाएगी। अधिकारियों को इसके लिए बजट का प्रावधान करने के निर्देश दिए गए हैं। नए वित्तीय वर्ष के बजट में इसे शामिल किया जाएगा। बता दें कि राज्य में वर्तमान में 13 राजीव गांधी नवोदय विद्यालय, चार राजीव गांधी आवासीय अभिनव विद्यालय, 19 नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासी...