हल्द्वानी, अक्टूबर 12 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री व सांसद अजय भट्ट ने प्रबंध निदेशक उत्तराखंड परिवहन निगम को पत्र लिखकर नैनीताल-ऊधमसिंह नगर क्षेत्र के विभिन्न रूटों पर बंद हुई बसों का फिर से संचालन करने की मांग की है। सांसद भट्ट ने एमडी को लिखे पत्र में कहा है कि उनके संसदीय क्षेत्र में आने वाले अनेक ग्रामीण व पहाड़ी क्षेत्रों में बसों का संचलान बंद हो चुका है। इस स्थिति में क्षेत्र के लोगों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए बसों का फिर से संचालन शुरू किया जाए। उन्होंने कहा है कि क्वारब, मोना, दियारी सिमायाल, प्यूड़ा, कफूड़ा, सतोली, सतखोल, छत्तोला, बड़ेत, सिमायाल रैक्वाल, गड़गांव, मैयोडा, हरिनगर, नथुवाखान, ल्वेशाल, रामगढ़ आदि क्षेत्रों में परिवहन निगम द्वारा पूर्व में अल्मोड़ा से संचालित बस सेवाएं बंद कर दी गई ...