फरीदाबाद, जून 23 -- फरीदाबाद, संवाददाता । पर्वतीय कॉलोनी की गली नंबर-10 के एक मकान से सोमवार की सुबह एक 62 साल के एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ। मकान अंदर से बंद था और वह घर में अकेले रहते थे। दो बेटी, एक बेटा और पत्नी शहर से बाहर रहते हैं। घर से बदबू आने के बाद पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बी.के अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। पर्वतीय कॉलोनी की गली नंबर-10 में भारत भूषण पिछले काफी समय से अकेले रहते थे। उनकी दो बेटी और एक बेटा है। उनकी पत्नी अपनी छोटी बेटी के पास रहती हैं। इसलिए दोनों बेटियां और बेटा और पत्नी घर पर नहीं थे। पड़ोसियों ने बताया कि 20 जून को भारत भूषण को स्वस्थ हालत में देखा गया था। उसके बाद उन्हें नहीं देखा गया। पर्वतीय कॉलोनी पुलिस चौकी इंचार्ज सबइंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि भारत भ...