फरीदाबाद, जनवरी 6 -- फरीदाबाद। मुख्यमंत्री उड़न दस्ते ने पर्वतीय कॉलोनी के घर में छापेमारी कर सॉस के नमूने लिए हैं। वहीं, खराब हालत में मिली 270 लीटर सॉस को फेंक दिया। सॉस के नमूनों की रिपोर्ट आने के बाद विभाग द्वारा इस मामले में कार्रवाई होगी। मानकों को ताक पर रखकर सॉस बनाने की सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री उड़न दस्ते के डीएसपी शाकिर हुसैन ने मंगलवार को दस्ते की एक टीम गठित की थी। जब यह टीम खाद्य सुरक्षा अधिकारी पुनीत शर्मा को लेकर पर्वतीय कॉलोनी की गली नंबर-दो में गांधी मौहल्ला पहुंची तो वहां पर सॉस बनाने का काम चल रहा था। यहां पर अशोक कुमार द्वारा घर के एक हिस्से में लाल सॉस और सोया सॉस बनवाई जा रही थी। इस पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी यहां सॉस बनवा रहे शख्स से लाइसेंस के बारे में पूछताछ की, लेकिन वह कोई वैध लाइसेंस पेश नहीं कर सका। पूछताछ के ...