हरिद्वार, जून 12 -- हरिद्वार, संवाददाता। पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन ने डीएम मयूर दीक्षित से भेंटकर अभिनंदन पत्र भेंट किया। उन्होंने मेला भत्ता देने तथा कांवड़ मेले में ड्यूटी देने वाले कर्मचारियों को परिचय पत्र जारी करने की मांग की। डीएम ने उनसे प्रस्ताव देने को कहा है। डीएम से भेंट करने वालों में वरिष्ठ प्रान्तीय उपाध्यक्ष सोहन सिंह रावत, जिलाध्यक्ष ललित मोहन जोशी, जिला महामंत्री चौधरी अनिल कुमार, केसी शर्मा, जिला उपाध्यक्ष डॉ. आनंद फर्त्याल, उपाध्यक्ष नीरज त्यागी, संयुक्त मंत्री मनोज चंद, संगठन मंत्री रईस अहमद, संयुक्त मंत्री देवेंद्र रावत, फेडरेशन के मंडलीय महामंत्री विपिन कुमार सैनी आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...