मुरादाबाद, मई 21 -- पर्वतारोही रवि कुमार चौक पर पर्वतारोही रवि कुमार की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके उनका विजय दिवस मनाया गया। 20 मई 2017 को रवि कुमार एक पहाड़ी पर सफलतापूर्वक आरोहण कर राष्ट्रीय ध्वज लहराकर विजय प्राप्त की। 20 मई को प्रत्येक वर्ष रवि कुमार की स्मृति में विजय दिवस मनाया जाता रहा है। कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार सुबह 10 बजे किया गया। इसमें मुरादाबाद के विभिन्न समाजसेवी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर पर्वतारोही रवि कुमार जी के उत्कृष्ट कार्यों और उनके पराक्रम को याद किया। इस अवसर पर उपस्थित समाजसेवियों ने रवि कुमार के जीवन और उनके कार्यों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। संस्था के अध्यक्ष सरदार गुरबिंदर सिंह ने रवि कुमार के साहस की गाथा पर प्रकाश डाला। संस्था के सचिव मनोज कुमार ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पार्षद चंद्रभान सि...