गोरखपुर, मई 11 -- गोरखपुर। जिले के पर्वतारोही नीतीश सिंह ने 7वीं अंतरराष्ट्रीय चोटी फतह कर ली है। नीतीश ने इस बार थाईलैंड की सबसे ऊंची चोटी माउंट दोई इथानोंन (2565 मीटर) को फतह किया है। उन्होंने 9 मई को चियाग माई शहर के पास स्थित नेशनल पार्क से अपने मिशन माउंट दोई इथानोन की चढाई शुरू की। कुल 2565 मीटर की ऊंचाई पर भारत का झंडा फहराया। नीतीश का अगला मिशन 1000 दिन में 100 अंतरराष्ट्रीय चोटयां फतह करनी है। नीतीश राजेन्द्र नगर पश्चिमी न्यू कॉलोनी के निवासी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...