रुडकी, जून 30 -- कांग्रेस प्रदेश महासचिव सचिन गुप्ता के नेतृत्व में पर्वतारोही अंकुर रावत का सोमवार को स्वागत किया गया। कार्यक्रम में कांग्रेस पदाधिकारियों और समाजसेवियों ने पर्वतारोही अंकुर रावत के हौंसले को सराहा और उन्हें युवाओं का प्रेरणास्त्रोत बताया। सोमवार को शहर के एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में माउंट एवरेस्ट को फतह करने वाले पर्वतारोही अंकुर रावत ने यात्रा के दौरान अपने अनुभव साझा किए और कहा कि व्यक्ति को कभी भी निराश नहीं होना चाहिए। कार्यक्रम आयोजक कांग्रेस प्रदेश महासचिव सचिन गुप्ता ने कहा कि अंकुर का हौसला काबिले तारीफ है। पूर्व सांसद राजेंद्र बाड़ी ने पर्वतारोही के हौंसले को सराहा। इस मौके पर अंकुर के माता पिता को भी सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...