दुमका, अक्टूबर 14 -- थाना क्षेत्र के सुरजुडीह पंचायत अंतर्गत पर्वतपुर गांव से पीडब्लूडी सड़क विजयपुर मोड़ तक जोड़ने वाली सड़क इतनी जर्जर हो गयी है। उक्त सड़क पर चलना ग्रामीणों को मुश्किल हो रहा है। इस जर्जर सड़क करीब 3 किलोमीटर तक दूरी है, जिसमें विजयपुर के एक टोला, पर्वतपुर गांव के तीन टोला को जोड़ती है। इस जर्जर सड़क मार्ग पर स्थित जोसेफ मुर्मू ने बताया कि चुनाव के समय विधायक और सांसद के द्वारा सड़क निर्माण की बात कही गई थी लेकिन चुनाव के बाद सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया है। गांव के सड़क की स्थिति कई वर्षों से खराब पड़ी है। सड़क पर सड़क कम और गड्ढे ज्यादा हैं, इतना ही नहीं सड़क पर बड़े-बड़े नुकीले पत्थर पर चलने से ग्रामीण गिरकर घायल हो रहे है। लोग सड़क पर चलने के बाद सड़क किनारे बने पगडंडी के रास्ता से चलने को मजबूर है। ग्रामीण श्...