बोकारो, जून 19 -- बोकारो जिले के चंदनकियारी प्रखंड का पर्वतपुर कोलब्लॉक के साथ बंद पड़ी सीतानाला कोलयरी के चालू होने की कवायद तेज हो गई है। क्योंकि विधायक उमाकांत रजक ने बजट सत्र में मामले को गंभीर बताते हुए सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया था साथ सीएम से मिलकर चालू करने का अनुरोध किया था। विधायक के स्तर से सीएम को अनुरोध करने के बाद पर्वतपुर कोलब्लॉक एवं बंद पड़ी सीतानाला कोलयरी के प्रभावित ग्राम पंचायत के रैयतों के जमीन के साथ साथ अन्य सभी जमीन के एक एक खाता,एक एक प्लॉट की रैयती,जीएम खास,जीएम आम समेत अन्य सभी वांछित जानकारी का सत्यापन का काम प्रारंभ हो गया है। राज्य सरकार से माइंनिंग आदेश न मिलने के कारण पर्वतपुर कोलब्लॉक 31 मार्च 2015 से बंद है। चंदनकियारी में पर्वतपुर कोलब्लॉक व बंद पड़ी सीतानाला कोलयरी चालू होने से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष ...