बागपत, अगस्त 25 -- श्वेतांबर जैन मूर्तिपूजक संघ मंदिर लोहिया बाजार में पर्युषण महापर्व का छठा दिन बड़े ही हर्षोउल्लास से मनाया गया। अष्टप्रकार की पूजा अर्चना में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। सोमवार सुबह भगवान महावीर स्वामी की अष्ट प्रकारी पूजा जुगमंदर जैन, विशेष जैन, मंथन जैन, ओमप्रकाश जैन, अनुभव जैन, कपिल जैन, सचिन जैन,अंकित जैन द्वारा की गई। उसके बाद चेतवंदन व शांति कलश किया गया। उसके पश्चात प्रभावना वितरण किया गया। मंदिर में भगवान महावीर स्वामी का जन्म दिवस मनाया गया। इसमें 14 सपनों की व पालने की बोली की गई। इसके बाद भगवान के जन्म के बाद सबसे पहले आरती करने का सौभग्य वेद प्रकाश जैन, प्रवीण जैन ने व मंगल दीपक का लाभ सुनील जैन नीरज जैन ने लिया। उसके बाद गोला फोड़कर एक दूसरे को बांटकर बड़े ही धूमधाम से जन्मदिन मनाया गया। शाम को मंदिर में प्रत...