फरीदाबाद, अगस्त 26 -- बल्लभगढ़। पर्युषण महापर्व के सातवें मंगलवार को सेक्टर-16 स्थित श्री महावीर स्वामी जैन शिखरबद्ध जिनालय में श्रद्धालुओं ने बेहद श्रद्धापूर्वक भगवान की पूजा-अर्चना की। इस दौरान श्री आत्मवल्लभ जैन भवन में जैन साध्वी डॉ.धर्मरत्ना ने कल्पसूत्र का पाठ सुनाया और उन्होंने अंहिसा का संदेश दिया। पर्यूषण महापर्व के दौरान कार्यक्रम का आयोजन श्री आत्मानन्द जैन सभा फरीदाबाद द्वारा किया जा रहा है। इस दौेरान जैन साध्वी डॉ.धर्मरत्ना ने अंहिसा को आत्म-कल्याण, स्व और पर के हित तथा और दया आधार बताया है। उन्होंने कहा कि अहिंसा केवल शारीरिक चोट न पहुंचाना नहीं है, बल्कि राग-द्वेष जैन मार्नंसक हिंसा का त्याग भी है। जो सच्ची सुख-शांति दिलाती है और व्यक्तिगत व सामाजिक कल्याण का मार्ग प्रशस्त करती है। इस मौके पर मंच का संचालन सभा के महासचिव विन...