अररिया, अगस्त 21 -- पर्यूषण पर्व का प्रथम दिन खाद्य संयम दिवस के रूप में मनाया गया धर्माराधना में बने सहायक सुशील बाफना एवं सुमेरमल बैद फारबिसगंज,एक संवाददाता। स्थानीय तेरापंथ भवन में बुधवार को पर्युषण महापर्व का प्रथम दिन खाद्य संयम दिवस के रूप में मनाया गया। श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ समाज ने पर्यूषण पर्व का प्रथम दिन खाद्य संयम दिवस उपासक द्वय सुशील बाफना एवं सुमेरमल बैद की सन्निधि में मनाया गया। चूंकि साधु साध्वी हर जगह पर चतुर्मास में नहीं पहुंच पाते हैं, इसीलिए तेरापंथ धर्मसंघ में यह व्यवस्था की गई है, कि जहां साधु-साध्वी ना पहुंच पाए। वहां पर पर्युषण महापर्व पर उपासक श्रेणी पहुंचती है। इन उपासक श्रेणी के द्वारा पर्यूषण महापर्व पर धर्माराधना व साधना आदि करवाई जाती है। पिछले वर्ष साध्वी श्री स्वर्ण रेखा जी ठाणा चार का चातुर्मास फारबि...