बदायूं, अगस्त 29 -- नगर के जैन मंदिर में गुरुवार से शुरू हुए पर्यूषण पर्व का पहला दिन उत्तम क्षमा धर्म के रूप में मनाया गया। मंदिर में भगवान जिनेंद्र स्वामी का मंगल जलाभिषेक व शांतिधारा की गई। इसके पश्चात दसलक्षण धर्म पूजा, मंत्र णमोकार का जाप एवं अन्य धार्मिक क्रियाकलाप संपन्न कराए गए। निखिल जैन ने बताया कि क्रोध का कारण उपस्थित होने पर भी क्रोध न करना क्षमा है, समर्थ रहने पर भी क्रोधात्पादक निंदा, अपमान, गाली गलौच आदि प्रतिकूल व्यवहार होने पर भी मन में कलुषता न आने देना उत्तम क्षमा धर्म है। इसी क्रम में सामूहिक महाआरती की गई। अंत में जैन मिलन के बैनर तले बच्चों की धार्मिक प्रतियोगिता आयोजित कराई गई। इस मौके पर नीरेश जैन, नीरज जैन, स्वीटी जैन, मोना जैन, डॉ. आरती जैन, पंकज जैन, स्पर्श जैन, ममता जैन, चुन्नी जैन, दिव्या जैन, वविता जैन आदि म...