रामपुर, अगस्त 30 -- जैन समाज की ओर से पर्यूषण पर्व मनाया जा रहा है। पर्यूषण पर्व में शुक्रवार को उत्तम मार्दव धर्म दिवस मनाया गया। जैन समाज के महापर्व दशलक्षण पर्व का दूसरा दिन शुक्रवार को बड़े श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। श्री पारसनाथ दिगम्बर जैन मंदिर फूटा महल और श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में दिनभर धार्मिक अनुष्ठान, प्रवचन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। शुक्रवार की सुबह से ही दोनों मंदिरों में ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर धर्मलाभ प्राप्त किया। इंदौर और मथुरा से पधारे विद्वानों ने प्रवचन में मार्दव गुण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि मार्दव का अर्थ है नम्रता और अहंकार का त्याग, जो जीवन को सरल, शांत और सौम्य बनाता है। सांयकाल में भक्तगणों ने भक्ति भाव से श्री जी की आरती की तत्पशचात मंदिर प्रांगण में सांस्कृतिक ...