गाज़ियाबाद, अगस्त 30 -- ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम नीति खंड स्थित पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर में चल रहे पर्युषण महापर्व में शनिवार को महिला जैन मिलन इंदिरापुरम की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। वीरांगना अमिता जैन और चारू जैन ने मंगलाचरण प्रस्तुत किया। दिन उत्तम मार्दव (विनम्रता) को समर्पित रहा। वक्ताओं ने अहंकार त्याग कर नम्रता और सहिष्णुता अपनाने का संदेश दिया। मध्य प्रदेश से आए कलाकारों की नाटिका मुख्य आकर्षण रही। कार्यक्रम में चेयरमैन अभिनव जैन और अध्यक्ष आकाश जैन समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...