संभल, अगस्त 29 -- श्रीदिगंबर जैन मंदिर बहजोई में गुरुवार से पर्युषण महापर्व का शुभारंभ हुआ। प्रथम दिवस उत्तम क्षमा दिवस के रूप में मनाया गया। मध्य प्रदेश के आचार्य चंद्र कुमार जैन शास्त्री ने विधि विधान से अभिषेक, शांतिधारा, नित्य पूजन व दसलक्षण विधान संपन्न कराया। उन्होंने कहा कि क्षमा केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि आत्मा की शुद्धि और सौहार्द का मार्ग है। क्षमा से क्रोध, द्वेष और अहंकार का नाश होता है तथा समाज में शांति और भाईचारा स्थापित होता है। शाम को सामूहिक आरती, णमोकार महामंत्र पाठ, प्रवचन हुए। इस दौरान नवनीत जैन, राहुल जैन, सुनील जैन, संभव जैन, रंजना जैन आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...