मेरठ, अगस्त 21 -- मेरठ। पर्युषण पर्व के पहले दिन जैन मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने धार्मिक अनुष्ठान किए। पहले दिन अभिषेक और शांतिधारा कर उत्तम क्षमा दिवस मनाया। श्री आत्मानन्द जैन सभा के तत्वावधान में जैन नगर स्थित शांतिनाथ जैन श्वेताम्बर मंदिर मे पर्वाधिराज पर्युषण महापर्व आठ दिनों के पर्व का शुभांरभ हुआ। श्रद्धालुओं ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर पहला दिन उत्तम क्षमा दिवस मनाया। पाप खपाये, पुण्य कमाये जीवन को अनमोल बनाये तप जप करके पुण्य कमाये पर्व अनोखा है पूजा की गई। शहनाई वादन के बाद अष्ट प्रकारी पूजा का आयोजन किया। हितेश कुमार जैन, विमल चन्द, सुदर्शन कुमार जैन, विवेक जैन, अशोक कुमार, मोहित, रजनीश, हितेश, देवेन्द्र आदि मौजूद रहे। वही सदर स्थित ढोलकी मोहल्ला स्थित जैन श्वेताम्बर मंदिर में पर्वाधिराज प...