संभल, अगस्त 1 -- थाना क्षेत्र के गांव पर्यावली में बुधवार रात अज्ञात चोरों ने दो घरों को निशाना बनाकर नगदी, सोने-चांदी के जेवरात समेत करीब तीन लाख रुपये का माल चोरी कर लिया। घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया है। गांव के बाहरी छोर पर स्थित अकील अहमद पुत्र जफरुद्दीन के मकान में चोर सबसे पहले दीवार फांदकर घुसे और कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़कर 50,000 नकद, दो जोड़ी चांदी की पाजेब, सोने की चेन और दो जोड़ी कान के बंदे चुरा ले गए। इसके बाद चोर पास ही में स्थित यूनुस पुत्र रमजानी के घर में घुसे और वहां भी कमरे का ताला तोड़कर 20,000 नकद, दो सोने के कुंडल, चांदी की पाजेब, दो कंगन और एक हार लेकर फरार हो गए। सुबह जब परिवार के सदस्य जागे और बिखरा सामान देखा तो चोरी की जानकारी हुई। दोनों ही परिवारों के होश उड़ गए। तत्काल डायल 112 पर सूचना दी गई, ...