सोनभद्र, अप्रैल 12 -- अनपरा,संवाददाता। एनटीपीसी सिंगरौली को सीआईआई (कनफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री) के तत्वावधान में दो दिवसीय ईएचएस (एनवायर्नमेंट हेल्थ एंड सेफ़्टी) ऑडिट का आयोजन स्थानीय ट्रेनिंग सेंटर परिसर में किया गया। लीड असेसर नितिन देशपांडे एवं को-असेसर गोपाल कृष्ण नटराजन ने ऑडिट के दौरान परियोजना के विभिन्न विभागों में पर्यावरण, स्वास्थ्य और सुरक्षा से संबंधित कार्यप्रणालियों का गहन निरीक्षण किया गया। ऑडिटर्स द्वारा स्थानीय अंबेडकर स्कूल, शक्तिनगर के लगभग 150 छात्र-छात्राओं को स्वच्छता किट एवं धूप से बचाव के लिए छाता वितरित किया गया। वनिता समाज में बीते 8 अप्रैल से चल रहे पाँच दिवसीय साबुन एवं मोमबत्ती निर्माण प्रशिक्षण कार्यशाला काऑडिटर्स ने दौरा किया। एनटीपीसी सिंगरौली के प्रशासनिक भवन में एक उच्च स्तरीय समापन बैठक आयोजित की गई। ज...