हाथरस, जुलाई 13 -- सिकंदराराऊ। संवाददाता भाईचारा सेवा समिति के तत्वावधान में एक पेड माँ के नाम वृक्षारोपण अभियान के तहत अगसौली चौराहा पर वृक्षारोपण किया गया। मुख्य अतिथि भाईचारा सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश यादव संघर्षी,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हरपाल सिंह यादव व नरेन्द्र सिंह जादौन निदेशक जिला सहकारी बैंक लिमिटेड अलीगढ हाथरस ने सम्बोधित करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम हमारे लिए वृक्ष लगाने तक सीमित नहीं है। बल्कि प्रकृति व पर्यावरण के प्रति हम सभी के दायित्व को बताने वाला एक अवसर भी है। सभी से अपील है कि वृक्षारोपण के इस महाअभियान से अवश्य जुड़ें। प्रकृति और पर्यावरण के सानिध्य में हम सब जितना अधिक रहते हैं। विभिन्न प्रकार के रोगों से लड़ने की उतनी बड़ी क्षमता हमारे पास रहती है। कार्यक्रम में संजय कुमार श्रीनिवास मुनीम ,आनंद वर्मा, देवा बघ...